aaron phinch ne kiya saaph nyoojeelaind ke khilaaph is khilaadee ko nahin milega mauka

टी20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लगा है. विकेटकीपर बल्लेबाज जोस इंग्लिश चोट के चलते विश्व कप से बाहर हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने जोश इंग्लिश के जगह हरफ़नमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन को शामिल किया है. चिंता की बात है कि ऑस्ट्रेलिया के पास अब सिर्फ एक ही विकेटकीपर बल्लेबाज बचा है.

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज कोच टॉम मूडी ने हल कर दी भारत की परेशानी, कहा “अगर जीतना है टी20 विश्व कप तो इन 3 गेंदबाजों के साथ उतरें रोहित शर्मा”

फिंच ने बताया कैमरून ग्रीन को क्यों लिया टीम में

ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता बढ़ती जा रही है. ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्लेबाजी पहले ही कमजोर लग रही थी, इसलिए जोश इंग्लिश के जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने एक बल्लेबाज को शामिल किया है. इस चिंता पर बात करते हुए आरोन फिंच ने कहा है कि,

‘हमने जोखिम लिया है कि अतिरिक्त विकेटकीपर को नहीं लिया जिसमें निश्चित रूप से थोड़ा जोखिम शामिल है, लेकिन हमें लगता है कि कैमरून ग्रीन हमें टीम में थोड़ा बेहतर संतुलन देंगे.’ ख़बर यह भी है ग्रीन को ‘कवर’ के रूप में लिया गया है वह शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे. 

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला महामुकाबला देखने के लिए नहीं कराना होगा रिचार्ज, देख सकते हैं लाइव

आरोन फिंच ने आगे कहा कि, ‘निश्चित रूप से जोखिम है, इसमें कोई शक नहीं है. लेकिन हम एक तेज गेंदबाज, बल्लेबाज और एक ऑलराउंडर का कवर करने की तुलना में शायद इस जोखिम को लेने के लिए तैयार हैं.’

उन्होंने आगे बोलते हुए कहा,

‘हमने कुछ आंकड़ें देखे और मुझे लगता है कि टी20 क्रिकेट में बीते समय में 0.5 प्रतिशत ही ऐसा मौका आया है जब विकेटकीपर मैच के दिन बाहर हुआ है.’

 MS Dhoni की पहली गर्लफ्रेंड प्रियंका थी बेहद खूबसूरत, सामने आई तस्वीर, इस वजह से छूट गया माही का साथ

फिंच ने बताया डेविड वॉर्नर कर सकते हैं विकेटकीपिंग

ऑस्ट्रेलिया के पास इस समय सिर्फ एक विकेटकीपर बल्लेबाज है जिनका नाम है मैथ्यू वेड. लेकिन अगर मैथ्यू वेड चोटिल हो गए तो फिर ऑस्ट्रेलिया क्या करेगी यह भी बड़ा सवाल है. इस सवाल पर बात करते हुए आरोन फिंच ने कहा कि,

‘मुझे लगता है कि शायद डेविड वॉर्नर, विकेटकीपर का रोल निभा सकते हैं. उन्होंने कल थोड़ा अभ्यास किया था. शायद मैं भी विकेटकीपिंग कर सकता, लेकिन कप्तानी करना और विकेटकीपिंग करना थोड़ा मुश्किल होता है, जब आपने ऐसा पहले नहीं किया हो.’

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले आई बुरी खबर, टीम इंडिया के इस धाकड़ खिलाड़ी की टूटी एड़ी, अब लंबे समय तक वापसी है नामुमकिन