Bihar Board Matric Schalorship 2023 | Bihar Board 10th Scholarship 2023
Bihar Board Matric Schalorship 2023 : जैसा कि हम सब जानते है बीते कुछ दिनों पहले मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया गया है । और मैट्रिक मे प्रथम श्रेणी से उतिरण छात्र को बिहार सरकार के द्वारा 10000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दिया जाता है ।इसके साथ ही सरकार अलग अलग तरह की Scholarship दे रही है। अगर आपने भी मे 10वी पास किया है और आपको 1st Division आया है। तो आपके लिए बिहार सरकार लाई है एक ऐसी ही Scholarship जिसके तहत सरकार 10वी पास हुए Students को 10,000 तक की छात्रवृत्ति देगी। आज हम अपने Article मे बताएंगें Bihar Board 10th 1st Division Scholarship के बारे मे । इसके लिए योग्यता क्या होगी, दस्तावेज क्या चाहिये आवेदन कैसे करे आदि सब बतायेंगे ।
Bihar Board Matric Schalorship 2023 Highlights
Bihar Board Matric Schalorship 2023 : इसके तहत सरकार प्रत्येक वर्ष पास हुए छात्र – छात्रा को छात्रवृत्ति देने का ऐलान किया है। सरकार 10वी में अच्छे नंबर से पास हुए छात्र – छात्रा को 10,000 तक का छात्रवृत्ति देगी। ये Scholarship 10th मे 1st Division से पास हुए Students के लिए है। Scholarship पाने के लिए स्कूल द्वारा नाम मांगे जाएंगे या खुद भी Register कर सकते है। हालाँकि अभी Application Process बंद है। खुद से Register नही कर सकते है। जैसे ही इसका पोर्टल खोला जाएगा , तो आपको इसी ववेबसीटे के माध्यम से जानकारी दे दिया जाएगा । इस Scholarship से बच्चो को अपनी आगे की शिक्षा पूरी करने मे आसानी होगी।
Bihar Board Matric Schalorship 2023
Bihar Board Matric Schalorship 2023 Benifits
इस Scholarship मे लड़का लड़की दोनों को सरकार 10,000 तक की Scholarship देगी। ये Scholarship 1st Division से 10वी पास हुए छात्रों को दिया जाएगा । Scholarship से Students को ना सिर्फ आगे की पढाई में मदद मिलेगी , उनका भी मनोबल बढ़ेगा , और आगे की पढ़ाई के लिए वो अग्रसर होंगे । जिससे न केवल बिहार की बल्कि पूरे भारत वर्ष को पढ़ाई मे सफलता मिलेगी । गरीब घर की Students को Scholarship से काफी मदद मिलेगी। जिनकी पैसे की तंगी की वजह से पढ़ाई क करवाकर कम उम्र मे शादी करा दी जाती है या बच्चों को काम पे लगा दिया जाता है, इन सब जगहों पर सुधार देखने को मिलेगा ।
Bihar Board Matric Schalorship 2023 Information
- लड़का लड़की दोनों को 10,000 तक की Scholarship दिया जायेगा।
- जिन Students को 1st Division आया है वही इसका लाभ ले पाएंगे।
- 2022-23 में कुल 4 लाख 83 हजार 636 आवेदन प्राप्त किया है जो कि कुल 61% के करीब होगा।
- कुल 3 लाख 31 हजार 280 Students इसके लिए योग्य पाये गये है।
- सरकार जल्द ही इसके लिए फिर से Registration शुरू करेगी।
Bihar Board Matric Schalorship 2023 Eligibility
- आवेदक 10वी पास होना चाहिए।
- आवेदक बिहार का निवासी होना चाहिए।
- आवेदक 2022 मे पास होना चाहिए तभी इसका लाभ ले पाएंगे।
- छात्र छात्रों दोनों को लाभ मिलेगा।
Bihar Board Matric Schalorship 2023 Documents
- Registration No
- Date of birth/ Total Marks
- Adhar card
- Bank account
- Ifsc Code
- Bank account holder
- Mobile Number
- Income Certificate
How to Check Bihar Board Matric Schalorship 2023 List
- सबसे पहले 10,000 Matric Scholarship के लिस्ट download करने के लिए official website पे जाये।
- अब Check your name के List पे Click करे।
- School और जिले का चयन करे।
- View पे Click करे अब list खुल जायेगा जिसमे अपना नाम देख सकते है।
Bihar Board Matric Schalorship 2023 Important link
Important links
Apply Online >> | Click Here![]() |
Application Status | Click Here |
Payment List | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |
Official Website | Click Here |