Do not download this in your phone even by mistake! IRCTC alerted – there may be a big loss

दोस्तों आज के समय में सभी के हाथों में एक्सएल होने और उस फोन में कई अलग-अलग प्रकार के ऐप्स इस्तेमाल किए होंगे आप लेकिन कुछ ऐसे ऐप है जो आपको काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है आइए आज के इस आर्टिकल में आप सभी को इस एप्स के बारे में बताते हैं जिसे आपके फोन में अगर है तो अभी हटा देना चाहिए अगर आपने अभी तक उसे इंस्टॉल नहीं किया है तो कभी इंस्टॉल करने का भी ना सोचे तो चली आर्टिकल में आगे बढ़ते और इसके बारे में बताते हैं।

आजकल मोबाइल एप्लीकेशंस और वेबसाइट के समय में लोग तमाम चीजें चेक करने के लिए इन्हीं का सहारा लेते हैं. इसके लिए प्ले स्टोर पर ढेरों ऐप्स भी मौजूद हैं. लेकिन कभी-कभी लोगों को सही या गलत ऐप्स की जानकारी न होने के चलते नुकसान भी उठाना पड़ता है. इसी तरह एक ऐप है irctcconnect.apk. आईआरसीटीसी ने इस ऐप को डाउनलोड नहीं करने का आग्रह किया है. ये ऐप वॉट्सऐप और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर मौजूद है.

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने इस ऐप को डाउनलोड न करने को लेकर एक पब्लिक एडवायजरी जारी की है. आईआरसीटीसी ने चेतावनी दी है कि इस एपीके फाइल को डाउनलोड करने पर आपको बड़ा नुकसान हो सकता है. इससे न सिर्फ आपके फोन में वायरस का अटैक हो सकता है बल्कि ये आपके डाटा की भी चोरी कर सकती है.

आईआरसीटीसी की तरफ से बताया गया कि इस ऐप के पीछे जालसाज आईआरसीटीसी की ओर से होने का ढोंग करते हैं और व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि आपके यूपीआई डिटेल और अन्य अहम बैंकिंग की जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करते हैं. ऐसे में इस ऐप को डाउनलोड करने से बचने की सलाह दी गई है.