'I am ready to become a bikini mom, being called sexy is not an abuse', said 'Oye Oye Girl' Sonam Rai

बॉलीवुड में एक नब्बे दशक में अपनी ग्लैमरस अदाओं से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने वालीं एक्ट्रेस सोनम राय ने लगातार सात सालों में लगभग 37 फिल्में दी हैं. हालांकि चार साल के बाद अचानक सोनम ने न केवल इंडस्ट्री को अलविदा कहा, बल्कि वो इस देश से भी चली गईं. आज 33 साल बाद सोनम ने वापसी की है. अपनी वापसी, ड्रीम रोल्स पर खुलकर बातचीत करती हैं.

सोनम कहती हैं, मुझे ऐसे काम की तलाश है, जो मेरे दिल को छू जाए. वो कुछ भी हो सकता है, निगेटिव या पॉजिटिव रोल, मैं हर चीज के लिए तैयार हूं. मैं हूं. अपनी उम्र को ही परदे पर प्ले करना चाहती हूं. न ही मैंने किसी तरह का बोटाक्स किया है और न ही कोई फिलर्स इस्तेमाल किए हैं. मैं 51 साल की हूं, और ऐसे ही किरदार करूंगी, जो मेरी पर्सनैलिटी और सेंसिबिलिटी को सूट करे. मुझे ऐसा रोल चाहिए, जिसके बगैर कहानी आगे नहीं बढ़ सके.

सोनम को है ऐसे रोल की तलाश

सोनम आगे कहती हैं, मिर्जापुर में रसिका दुग्गल के किरदार ने मुझे बहुत इंप्रेस किया है. मुझे उनका काम बहुत पसंद आता है. उस सीरीज में उनका इतना पावरफुल रोल है, जब वो वहां नहीं भी मौजूद होती है, तो लोग इंतजार करते हैं. उन्होंने साबित किया है कि भले आपका सेंट्रीक किरदार नहीं हो, लेकिन उस छोटे से रोल पर भी जान फूंक सकती हैं.