JAC CLASS 11TH 2ND TERM TIME TABLE 2022 :झारखंड एकेडमिक काउंसिल राँची जैक ने कक्षा ग्यारहवीं का परीक्षा का दूसरे चरण की परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. विद्यार्थियों की परीक्षा 16 जून 2022 से शुरू हो रही है. विद्यार्थी अपना पूरा कार्यक्रम यहां से देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं.
Google Indiawww.googleindia.org |
राँची: झारखंड एकेडमी काउंसिल राँची जैक ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा हो जाने के बाद कक्षा आठ ,9वीं, एवं 11वीं की बोर्ड परीक्षा कराने का फैसला लिया था. झारखंड बोर्ड ने कक्षा ग्यारहवीं (JAC Class 11th Exam Datesheet 2022)का परीक्षा कार्यक्रम (Science, Commerce, Arts)जारी कर दिया है। विद्यार्थियों की परीक्षा 16 जून 2022 से 11 जुलाई 2022 तक चलेगी। जिसमें विद्यार्थियों का टर्म-2 की परीक्षा में दो सिटिंग में परीक्षा कराई जाएगी। अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी अपना टाइम टेबल को डाउनलोड(JAC Board Class 11th Time Table 2022 Download) कर पढ़ सकते हैं
कुछ महत्वपूर्ण बातें विद्यार्थियों को जानने चाहिए।
🔹यह परीक्षा एक लिखित परीक्षा होगी | प्रथम सावधिक परीक्षा(Term-1) में छात्र छात्रा जिस विषय की परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं उसे विषय की द्वितीय सावधिक(Term-2) की परीक्षा में सम्मिलित होंगे.
🔹यह परीक्षा अति लघु उत्तरीय लघु उत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय मिश्रित प्रश्नों पर आधारित होगा
🔹विषय वार 20 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन( प्रथम सावधिक परीक्षा के लिए 10 अंक) तथा द्वितीय से अधिक परीक्षा के लिए 10 अंक के अंको का संधारण प्लस टू विद्यालय महाविद्यालय द्वारा ऑनलाइन किया जाएगा)
🔹आंतरिक मूल्यांकन के अंकों की प्रविष्टि परिषद वेबसाइट के माध्यम से दिनांक 13-07-2022 से 27-07-2022 तक ऑनलाइन किया जाएगा.
🔹 सभी विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
एडमिट कार्ड कब से मिलेगा?
झारखंड बोर्ड कक्षा ग्यारहवीं का एडमिट कार्ड (JAC Board 11th 2nd Term Admit Card Download 2022)डाउनलोडिंग 11-06-2022 से परिषद के वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड डाउनलोड करके विद्यालय महाविद्यालय एडमिट कार्ड में साइन एवं मनोहर करते हुए विद्यार्थियों को प्रदान करेंगे।
विद्यार्थियों को अपना एडमिट कार्ड लेने के लिए उन्हें अपने स्कूल और कॉलेज जाना होगा और वहां से अपना एडमिट कार्ड लेना होगा। आंतरिक मूल्यांकन के अंकों की प्रविष्टि परिषद वेबसाइट के माध्यम से दिनांक 13-07-2022 से 27-07-2022 तक ऑनलाइन किया जाएगा।
|
Google Indiawww.googleindia.org |