Jitendra Wife

Jitendra Wife: जितेन्द्र हिंदी सिनेमा के सबसे फेमस अभिनेताओं में से एक हैं. उन्होंने 30 वर्षों के अपने लंबे करियर में लगभग 200 से करीब फ़िल्में की हैं. इसके आलावा एक्टिंग से दूरियां बनाने के बाद उन्होंने बालाजी टेलीफिल्म नाम से एक प्रोडक्शन हाउस की स्थापना की, जिसके तहत उन्होंने कई फिल्मों का निर्माण भी किया हैं.  जितेन्द्र के फिल्में करियर के बारे में लगभग सभी जानते होंगे लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बेहद कम लोग जानते होंगे. 

Jitendra Wife : जानिए कौन हैं जितेन्द्र की पत्नी? एक्टर ने हेमा मालिनी को छोड़ इनसे की शादी

फिल्मी करियर के दौरान जितेन्द्र का नाम रेखा, जया प्रदा और हेमा मालिनी जैसी कई अभिनेत्रियों संग जुड़ा. यहाँ तक कि हेमा मालिनी के साथ ही उनकी शादी भी होने वाली थी लेकिन ऐन मौके पर धर्मेन्द्र ने खेल बिगाड़ दिया था और फिर जितेन्द्र ने हेमा को छोड़कर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी कर ली थी.

Jitendra Wife : जानिए कौन हैं जितेन्द्र की पत्नी? एक्टर ने हेमा मालिनी को छोड़ इनसे की शादी

दरअसल हेमा मालिनी से अलग होने के बाद जितेन्द्र ने साल 1974 में अपनी लॉन्गटर्म गर्लफ्रेंड शोभा कपूर से शादी की थी।

Vivo T1 Pro 5G Smartphone लॉन्च होते ही मार्किट में मचाया तहलका, फीचर्स और कीमत जान आज ही खरीदने को हो जाएंगे तैयार

बताया जाता हैं कि जितेन्द्र और शोभा की पहली मुलाकात तब हुई थी जब शोभा सिर्फ 14 साल की थी. जिसके बाद उन्होंने स्कूल और कॉलेज पूरा किया और बतौर एयर होस्टेज काम भी किया था. दरअसल ये उन दिनों की बात हैं जब जितेन्द्र फिल्मों में खुद को स्थापित करने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं.

Airtel Monthly Lo Recharge Plans 2022 : एयरटेल का यह सबसे सस्ता और बेहतरीन Best रिचार्ज प्लान

जितेन्द्र और शोभा के दो बच्चें हैं. उनकी बेटी का नाम एकता कपूर हैं जबकि बेटे का नाम तुषार कपूर हैं जो खुद भी मनोरंजन जगत से जुड़े हुए हैं.

जितेन्द्र की पत्नी शोभा कपूर वर्तमान में एक टेलीविजन, फिल्म और वेब श्रृंखला प्रोडूसर हैं. इसके आलावा वह बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं. जोकि उनके पति जितेन्द्र और बेटी एकता कपूर द्वारा स्थापित एक फिल्म, टीवी और वेब श्रृंखला प्रोडक्शन हाउस है.

Diwali Free Airtel Recharge Plan : एयरटेल अपने ग्राहकों को दिया 2GB रोज पूरे 90 दिन तक मात्र इतने में ।

कंगना रनौत ने दिवाली को लेकर किया खुलासा बोली… ‘मै दिवाली के लड्डुओं में पीरियड्स का ब्लड मिलाती हूँ’ – Kangana Ranaut Viral News