LPG Cylinder Price Today's

LPG Cylinder Price Today’s

LPG Price Hike: एक बार फिर महंगाई की मार आम जनता पर पड़ी है। LPG की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इस बार घरेलू गैस के दाम 50 रुपये महंगे हो गए हैं। अब तक दिल्ली में 14.2 किलो का घरेलू गैस सिलेंडर 1053 रुपये में मिलता था जो अब 1103 रुपये का हो गया है। 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 350.50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2119.50 रुपए हो जाएगी। नई दरें आज से प्रभावी हो गई है। बता दें कि गैस कंपनियां हर महीने की पहली और 16 तारीख को गैस की कीमतें अपडेट करती हैं। पिछले महीनें गैस के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

जनवरी में महंगी हुई थी घरेलू गैस

साल 2023 की शुरुआत महंगाई के झटके के साथ हुई थी। साल 2023 के पहले दिन ही कमर्शियल सिलेंडर के दाम 25 रुपये तक बढ़ा दिए गए थे। इस बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में कॉमर्शियल गैस की कीमत 1769 रुपये प्रति सिलेंडर, मुंबई में 1721 रुपये प्रति सिलेंडर, कोलकाता में 1870 रुपये प्रति सिलेंडर, चेन्नई में 1917 रुपये प्रति सिलेंडर थी। बताते चलें कि LPG सिलेंडर के नए दामों से सीधे तौर पर आपकी रसोई के बजट पर तो कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है लेकिन रेस्टोरेंट, होटल आदि जगहों पर खाना महंगा हो जाता है।

साल 2022 में कितना महंगा हुआ सिलेंडर

बता दें कि 2022 का साल गैस की कीमतों को लेकर काफी विस्फोटक रहा है। देश में जहां पेट्रोल डीजल की कीमतें काबू में रहीं वहीं गैस सिलेंडर लगातार महंगा होता रहा। बीते साल की बात करें तो घरेलू LPG सिलेंडर के दामों में कुल 153.5 रुपये की बढ़त दर्ज की गई। कॉमर्शियल गैस की कीमतें साल के बीच में 2000 रुपये के भी पार निकल गई थीं। हालांकि देश में घरेलू LPG सिलेंडर के दामों में बीते काफी वक्त से कोई बदलाव नहीं किया गया है। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम आखिरी बार 6 जुलाई 2022 को बढ़ाए गए थे। उस दौरान तेल कंपनियों ने घरेलू सिलेंडर की दरों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी।

IMPORTANT Links 

Book LPG Cylinder OnlineClick Here New
Join TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here
Official websiteClick Here

New

तेल मंत्रालय ने दी जानकारी

तेल मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, पेट्रोलियम योजना और विश्लेषण प्रकोष्ठ ने एक आदेश में कहा कि आठ अप्रैल से 30 अप्रैल के लिए प्राकृतिक गैस की कीमत 7.92 अमेरिकी डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश ताप इकाई होगी. यह कीमत आयातित कच्चे तेल की औसत लागत के 10 प्रतिशत मूल्य के आधार पर तय की गई है.

उपभोक्ताओं के लिए तय हो गई दरें

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हालांकि मूल्य निर्धारण फॉर्मूले में बदलाव करते हुए उपभोक्ताओं के लिए दरों को 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू पर सीमति कर दिया है. आदेश में कहा गया है, ‘ओएनजीसी/ ओआईएल द्वारा उनके पुराने क्षेत्रों से उत्पादित गैस के लिए कीमत 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू की सीमा के अधीन होगी.

कितनी कम हो जाएंगी कीमतें?

आपको बता दें इस फैसले के बाद दिल्ली में सीएनजी की कीमत 79.56 रुपये प्रति किलो से घटकर 73.59 रुपये प्रति किलो और पीएनजी की कीमत 53.59 रुपये प्रति हजार घन मीटर से घटकर 47.59 रुपये प्रति हजार घन मीटर हो जाएगी. मुंबई में सीएनजी की कीमत 87 रुपये की जगह 79 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमत 54 रुपये की जगह 49 रुपये प्रति हजार घन मीटर होगी.

2 बार होती है समीक्षा

पीपीएसी ने आदेश में कहा कि एक अप्रैल से सात अप्रैल तक एपीएम गैस की कीमत 9.16 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू होगी. उन्होंने बताया कि कीमतों का निर्धारण प्रत्येक महीने होगा, जबकि अब तक इनकी साल में दो बार समीक्षा की जाती थी. अधिसूचना में कहा गया है, ‘एपीएम की कीमतें महीने के आखिरी दिन पेट्रोलियम योजना और विश्लेषण प्रकोष्ठ द्वारा मासिक आधार पर घोषित की जाएंगी.’ सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए कीमतों की निगरानी करेगी कि सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में हुई कमी का लाभ उपभोक्ताओं को मिले.

lpg cylinder price today,lpg gas cylinder price,gas cylinder price today,gas cylinder price,lpg gas cylinder price hike,lpg cylinder price,lpg cylinder price hike,lpg cylinder price hike today,gas cylinder price hike,cylinder price hike,lpg gas cylinder price today,lpg gas price today,lpg cylinder price hiked,lpg cylinder,lpg price,gas cylinder,lpg cylinder price hiked again,lpg gas price,gas price hike,why lpg cylinder price hiked

1 thought on “LPG Cylinder Price Today’s : अब 500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, उज्ज्वला और BPL वालों को फायदा, जानें पूरी प्रक्रिया”

  1. Pingback: Flipkart Sale में लगी लोगों की बड़ी लॉटरी, मात्र ₹549 में मिल रहा 6GB RAM वाला एक Realme C35 शानदार स्मार्टफोन! » Google India

Comments are closed.