अक्टूबर का ये हफ्ता OTT फैंस के लिए कई फिल्में और सीरीज लेकर आया. इस हफ्ते OTT प्लेटफॉर्म पर कई हॉरर-थ्रिलर से क्राइम फिल्में और सीरीज रिलीज हुईं. जानते हैं इस वीकेंड आप OTT प्लेटफॉर्म पर कौन सी सीरीज या फिल्म देखकर अपना दिन एंटरटेनिंग बना सकते हैं.
एस्पिरेंट्स 2
TVF की सबसे हिट सीरीज ‘एस्पिरेंट्स 2’ अपने दूसरे सीजन के धमाकेदार वापसी कर चुकी है. सीरीज UPSC की दुनिया पर आधारित है. सीरीज की कहानी देखकर समझा जा सकता है कि यूपीएससी का एग्जाम क्लीयर करने के लिए छात्र किन मुश्किलों का सामना करते हैं. ‘एस्पिरेंट्स 2’ का नया सीजन 25 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुका है.
मास्टर पीस
सीरीज 25 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है, जो एक फैमिली ड्रामा है. ये सीरीज मलयाली और हिंदी भाषा में देखी जा सकती है. शो में रेन्जी पणिक्कर, माला पार्वती और शांति कृष्णा जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं. अगर वीकेंड पर कुछ पारिवारिक देखने का मन है, तो सीरीज आपके लिए बेस्ट है.
दुरंगा 2
क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘दुरंगा 2’ 24 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो चुकी है. गुलशन देवैया, दृष्टि धामी और अमित साध जैसे कलाकारों ने अपनी एक्टिंग से सीरीज की कहानी दमदार बनाते दिखे. अगर इस हफ्ते कुछ नया और अलग देखने का मन है, तो सीरीज आपके लिए बेस्ट है.
चंद्रमुखी 2
एक ओर कंगना रनौत फिल्म ‘तेजस’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं, जो 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वहीं दूसरी ओर 26 अक्टूबर को कंगना रनौत और राघव लॉरेंस की फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई. ‘चंद्रमुखी 2’ तमिल फिल्म हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘चंद्रमुखी’ का सीक्वल है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
कास्टअवे दिवा
इन दिनों यूथ में कोरियन ड्रामा सीरीज का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. अगर आप भी कोरियन मूवीज के शौकीन हैं, कास्टअवे दिवा बिना दो बार सोचे देखी जा सकती है. 28 अक्टूबर को सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. ये सीरीज एक लड़की की कहानी है, जो अपने दम पर फर्श से अर्श तक का सफर तय करती है.