Raksha Bandhan 2023 Kab Hai: रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते में प्यार और दुलार भरने वाला दिन है. रक्षाबंधन हर साल श्रावण शुक्ल की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा काल लगने वाला है, जिसके चलते त्योहार की तारीख को लेकर बड़ा कन्फ्यूजन फैल गया है. कोई 30 अगस्त तो कोई 31 अगस्त को राखी का त्योहार मनाने की बात कर रहा है. आइए आज ये सारी कन्फ्यूजन दूर करत हुए आपको रक्षाबंधन की सही तारीख और भद्रा काल के समय के बारे में बताते हैं.

Raksha Bandhan 2023 Kab Hai
Raksha Bandhan 2023 Kab Hai

सावन पूर्णिमा तिथि (Raksha Bandhan 2023 Date)

रक्षाबंधन का त्योहार सावन शुक्ल पूर्णिमा को मनाया जाता है. सावन शुक्ल पूर्णिमा तिथि का आरंभ बुधवार, 30 अगस्त को सुबह 10.59 बजे होगा और इसका समापन गुरुवार, 31 अगस्त को सुबह 7.05 बजे होगा. ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा का कहना है कि रक्षाबंधन का त्योहार 30 और 31 अगस्त दोनों दिन मनाया जाएगा. बहनों को सिर्फ भद्रा काल को ध्यान में रखते हुए भाई को राखी बांधने का समय निकालना होगा. रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त की रात 9 बजकर 2 मिनट से लेकर 31 अगस्त की सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक रहेगा.

READ MORE-  India Post GDS 2nd Merit List 2023: How to Check and Download GDS Second Merit List PDF 2023 Direct Link

भद्रा काल का समय (Raksha Bandhan 2023 Bhadra Timing)

रक्षाबंधन पर भद्रा काल में भाई को राखी बांधना वर्जित माना गया है. इस बार 30 अगस्त को पूर्णिमा तिथि के साथ ही भद्रा काल आरंभ हो जाएगा, जो रात 9.02 बजे तक रहेगा. यानी भद्रा काल करीब 10 घंटे तक लगा रहेगा. इसलिए बहनें 30 अगस्त को भद्रा काल के बाद ही भाई की कलाई पर राखी बांध सकेंगी.

30 अगस्त को राखी का मुहूर्त (Raksha Bandhan 2023 Shubh Muhurat, Timing)

चूंकि 30 अगस्त को सुबह पूर्णिमा तिथि के साथ ही भद्रा काल आरंभ हो जाएगा और यह रात 9.02 बजे समाप्त होगा. इसलिए बहनें भद्रा काल समाप्त होने के बाद ही भाई को राखी बांध सकेंगी. यानी 30 अगस्त को आपको राखी बांधने के लिए केवल रात्रि पहर का ही समय मिलेगा. 30 अगस्त को रक्षाबंधन मना रहे हैं तो रात 9.02 मिनट के बाद ही राखी बांधनी चाहिए.

READ MORE-  SSC CHSL Tier 1 Result 2023 Announced: Check Roll Number of 19,556 Candidates Qualified for Tier 2 at ssc.nic.in

31 अगस्त को राखी बांधने का मुहूर्त (Raksha Bandhan 2023 Shubh Muhurat on 31 August)

अगर आप 31 अगस्त को रक्षाबंधन मनाने वाले हैं तो इस दिन सुबह 7 बजकर 5 मिनट से पहले भाई की कलाई पर राखी बांधें. इसके बाद सावन पूर्णिमा की तिथि और रक्षाबंधन का महत्व दोनों समाप्त हो जाएंगे. आपको हर हाल में इस समय से पहले राखी बांधनी होगी.

राखी बांधते हुए इस मंत्र का करें जाप

रक्षाबंधन का रक्षासूत्र लाल, पीले और सफेद रंग का होना चाहिए. रक्षासूत्र या राखी हमेशा मंत्रों का जाप करते हुए ही बांधनी चाहिए. इस दिन बहनें भाई को राखी बांधते समय येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबलः। तेन त्वाम रक्ष बध्नामि, रक्षे माचल माचल:।। इस मंत्र का उच्चारण करें.

READ MORE-  DpBOSS Satta King Result Today Live 2023 : यहां से मात्र 2 सेकंड में आज का Lucky नंबर चेक करें New Direct Best लिंक

रक्षाबंधन पर भाई क्या करें?

रक्षासूत्र या राखी बंधवाने के बाद अपने माता-पिता या गुरुजनों का आशीर्वाद लें. इसके बाद बहन को सामर्थ्य के अनुसार उपहार दें. उपहार में ऐसी वस्तुएं दें, जो दोनों के लिए मंगलकारी हो. काले वस्त्र और खाने-पीने की तीखी या नमकीन चीजें भूलकर भी न दें. कहते हैं कि ऐसा करने से रिश्तों में खटास पड़ जाती है.

1 thought on “Raksha Bandhan 2023 Kab Hai:: रक्षाबंधन की डेट पर कन्फ्यूजन खत्म, जानें कल या परसों कब है राखी का त्योहार”

  1. Pingback: UPSC CSE Mains Admit Card 2023 Sarkari Result: यूपीएससी सीएसई मेन्स 2023 एडमिट कार्ड जारी, Download @upsc.gov.in Direct Link – Sarkari Result

Comments are closed.