उर्फी जावेद इस वक्त अपने गाने के प्रमोशन में व्यस्त हैं। उनका गाना ‘हाय हाय ये मजबूरी‘ का रीमिक्स वर्जन है। उर्फी जो कि अपने अलग तरह के स्टाइल की वजह से जानी जाती हैं, एक बार फिर से उन्होंने अपना अलग अवतार साझा किया है। बैकलेस होकर उर्फी सोफे पर बैठी हैं और कैमरे के सामने पोज दे रही हैं। उन्होंने इस बार शर्ट से अपनी ड्रेस बनाई है जिसे उन्होंने बैकलेस किया है जबकि फ्रंट कवर है। अपनी इन अदाओं से उर्फी ने इंटरनेट का पारा चढ़ा दिया है।
बोल्ड लुक में उर्फी का पोज
किसी भी कपड़े को कैसे बोल्ड लुक दिया जाए ये कोई उर्फी से सीखे। ब्लू कलर की शर्ट के साथ उन्होंने ब्लैक शॉर्ट्स पहने हैं। उन्होने रेड कलर की डार्क लिपस्टिक लगाई हुई है और बालों का पोनी किया है। इसके साथ उर्फी ने कैप्शन में लिखा- ‘तो आपको शर्ट पहनने के लिए शर्ट पहनने की जरूरत नहीं है।‘
यूजर्स के कमेंट्स
उनके इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘अगली बार से मैं भी शर्ट ऐसे ही ट्राई करूंगी।‘ एक यूजर ने कहा, ‘मतलब कुछ भी।‘ एक अन्य ने लिखा, ‘तुमने तापमान बढ़ा दिया।‘ एक ने कमेंट किया, ‘पीछे का कहां गया’
शूटिंग के वक्त गिर पड़ी थीं उर्फी
इससे पहले उर्फी ने एक वीडियो शेयर किया था जो उनके गाने का बिहाइंड द सीन वीडियो था। उर्फी एक झूले पर खड़ी होकर ‘हाय हाय ये मजबूरी‘ गाने का शूट कर रही होती हैं तभी वो अचानक झूले से गिर जाती हैं। हालांकि वो किसी तरह खुद को संभाल लेती हैं। वीडियो के साथ उर्फी ने कैप्शन दिया, ‘ये तो सच का हाय हाय हो गया था।‘
important link’s | |
Video Download | Click Here |
Join Us WhatsApp Group | Click Here |
Join Us Telegram Channel | Click Here |
Official website | Click Here |