नई दिल्‍ली. वर्ल्‍डकप 2023 में टीम इंडिया (Team india) के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी (Mohammed Shami) गेंदबाजी में कमाल कर रहे हैं. टूर्नामेंट के चार मैचों में ही 16 विकेट झटककर उन्‍होंने अपने गेंदबाजी कौशल का लोहा मनवाया है. खास बात यह है कि उन्‍होंने 7.00 के औसत, 9.75 के स्‍टाइक रेट और 4.30 की इकोनॉमी से यह विकेट झटके हैं.

शमी इस वर्ल्‍डकप में अब तक दो बार पारी में पांच विकेट हासिल कर चुके हैं. दुनियाभर के क्रिकेट दिग्‍गज और फैंस ने खुले दिल से शमी को सराहा है लेकिन शमी से अलग रह रही पत्‍नी हसीन जहां (Hasin Jahan) की ओर से इस भारतीय तेज गेंदबाज की तारीफ हर किसी को हैरान कर रही है.

हसीन जहां की तारीफ पर लोगों को इसलिए हैरानी हो रही है क्‍योंकि वे शमी पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, मारपीट करने और दूसरी महिलाओं से संबंध रखने जैसे कई संगीन आरोप लगा चुकी हैं. सोशल मीडिया पर भी शमी के खिलाफ वे आपत्तिजनक पोस्‍ट करती रहती हैं. वर्ल्‍डकप के दौरान ही उन्‍होंने शमी को टारगेट करते हुए इंस्टग्राम पर भैंस के साथ एक फोटो पोस्ट की थी.

इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, “मैं और अमरोहा का भैंसा. भी तो मैं इसका दूध ले रही हूं. कुछ दिन बाद इसका मीट खाऊंगी.’ बता दें, शमी का जन्‍म यूपी के अमरोहा शहर में हुआ था. इस पोस्‍ट पर शमी के फैंस ने हसीन जहां को खूब खरी-खोटी सुनाई थी.आलोचना भरे इस पोस्‍ट के बाद उनकी (हसीन जहां की) ओर से शमी की तारीफ किसी को हजम हो रही.

हसीन ने न्‍यूज नेशन को दिए इंटरव्‍यू में कहा, ‘कुछ भी हो, अच्‍छा परफॉर्म कर रहा है. अच्‍छा खेलेगा, टीम में बना रहेगा, अच्‍छा कमाएगा तो हमारा भविष्‍य सिक्‍योर रहेगा.’ हसीन ने आगे कहा, ‘मैं अच्‍छे प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया को शुभकामनाएं दूंगी लेकिन उसे ‘(शमी को) नहीं. मोहम्मद शमी और हसीन जहां के बीच अब तक कानूनी तौर पर तलाक नहीं हुआ है, फिलहाल दोनों अलग रह रहे हैं.