
Top IIIT Colleges, Highest Salary Package, Fees : देश के बेहतरीन इंजीनियरिंग कॉलेजों की बात होती है तो आईआईटी और एनआईटी का जिक्र होता है. लेकिन इसमें ट्रिपल आईटी भी पीछे नहीं है. ट्रिपल आईटी में पढ़ने वालों का भी प्लेसमेंट लाखों-करोड़ों के पैकेज पर प्लेसमेंट होता है. ट्रिपल आईटी में में एडमिशन जेईई मेन्स के स्कोर के आधार पर होता है. हालांकि जेईई एडवांस में शामिल होने वाले भी दाखिला ले सकते हैं. ट्रिपल आईटी कॉलेजों में 50 फीसदी सीटें संबंधित राज्य के अभ्यर्थियों के लिए रिजर्व होती हैं. आइए जानते हैं देश के टॉप ट्रिपल आईटी कॉलेज के बारे में.
IIIT इलाहाबाद
IIIT इलाहाबाद : ट्रिपल आईटी इलाहाबाद की स्थापना 1999 में हुई थी. साल 2000 में इसे डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिला था. साल 2023 में हाईएस्ट सालाना पैकेज 82.50 लाख रुपये मिला था. जबकि एवरेज पैकेज 34.66 लाख था. ट्रिपल आईटी इलाहाबाद में बीटेक कोर्स की फीस 7.81 लाख रुपये है.
IIIT आईटी चित्तूर
IIIT आईटी चित्तूर : ट्रिपल आईटी चित्तूर देश के टॉप 20 ट्रिपल आईटी कॉलेजों में से एक है. इसमें भी एडमिशन जेईई मेन्स स्कोर के आधार पर मिलता है. यहां चार साल के बीटेक प्रोग्राम की फीस 12.4 लाख रुपये है. इस साल यहां का हाईएस्ट प्लेसमेंट पैकेज 85 लाख रुपये रहा है.
IIIT आईटी गुवाहाटी
IIIT आईटी गुवाहाटी : ट्रिपल आईटी गुवाहाटी की स्थापना साल 2013 में हुई थी. यहां से पहला बैच 2017 में पास आउट होकर निकला था. ट्रिपल आईटी गुवाहाटी का हाईएस्ट प्लेसमेंट पैकेज इस साल 2.4 करोड़ रहा है. यहां बीटेक की कुल फीस करीब 14 लाख रुपये है.
IIIT आईटी वडोदरा
IIIT आईटी वडोदरा : इसकी भी स्थापना साल 2013 में हुई थी. बाकी ट्रिपल आईटी की तरह यहां भी एडमिशन जेईई मेन्स के स्कोर के आधार पर होता है. साल 2023 में यहां हाईएस्ट प्लेसमेंट पैकेज 1.02 करोड़ रुपये मिला था. यहां की ट्यूशन फीस 10 लाख से अधिक है.
IIIT आईटी कोटा
IIIT आईटी कोटा : कोटा इंजीनियरिंग की कोचिंग के लिए मशहूर है. यहां का ट्रिपल आईटी भी काफी फेमस है. यह देश के टॉप 20 ट्रिपल आईटी कॉलेजों में से एक है. यह कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री प्रदान करता है. यहां इस साल हाईएस्ट प्लेसमेंट पैकेज 53.60 लाख सालाना का मिला है.