MX Player Hot Web Series

MX Player Hot Web Series

Tooth Pari Trailer Out: ट्रेलर से सीरीज के रोमांच का बखूबी एहसास होता है, लेकिन सूदिंग दिखने वाले सिनेमाटिक एक्सपीरियंस, आपका ध्यान खींचे रखने में ज्यादा मददगार साबित होते हैं. इस अनयूजुअल लव स्टोरी को प्रतिम डी गुप्ता ने डायरेक्ट किया है. सीरीज में शांतनु और तान्या के अलावा रेवती और सिकंदर खेर भी अहम रोल में हैं. फैंस इसके ट्रेलर को देख बेहद एक्साइटेड हो गए हैं.

वैम्पायर्स पर लव स्टोरी बनाने में अब हिंदी सिनेमा भी पीछे नहीं रह गया है. इसका जीता जागता सबूत है- टूथ परी. हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. इस वेब सीरीज में वैम्पायर गर्ल और कॉमन मैन की लव स्टोरी को दिखाया गया है.

वैम्पायर और कॉमन मैन की लव स्टोरी

ये कहानी है टूथपरी यानी कि रूमी और डेंटिस्ट यानी डॉक्टर रॉय की. रूमी का रोल तान्या मानकतला निभा रही हैं, वहीं शांतनु माहेश्वरी डॉक्टर रॉय बने हैं. दोनों की केमिस्ट्री काफी दमदार और जोड़ी काफी क्यूट लग रही है. रूमी की सारी बातें मिस्ट्री हैं. उसका घर रॉय को नहीं पता, उसके पास फोन नहीं है. वो अपनी मर्जी से आती है, अपनी मर्जी से जाती है. लेकिन एक दिन रॉय को पता चलता है कि रूमी वैम्पायर है. वही वैम्पायर जो लोगों का खून चूसते हैं, जिससे इंसान मौत की आगोश में चला जाता है. फिर भी रॉय खुद को रूमी से दूर नहीं कर पाता है.

दोनों को आपस में बेइंतहा प्यार है, दोनों अपनी एक दुनिया बसाना चाहते हैं. लेकिन इन दो बेहद अलग दुनिया के लोगों का आखिर मिलन होगा कैसे? इनके प्यार के बीच की रुकावट सिर्फ इतनी सी नहीं है, कई शैतानी ताकतें भी हैं, जो एक्टिव होती हैं. इसी बीच लगातार होते खून से पुलिस भी सतर्क हो गई है. रॉय ने रूमी से वादा तो ले लिया है कि अब वो किसी बाइट नहीं करेगी, लेकिन क्या रूमी ये प्रॉमिस रख पाएगी?

 

फैंस का हाई हुआ एक्साइटमेंट लेवल

हालांकि ट्रेलर से सीरीज के रोमांच का बखूबी एहसास होता है, लेकिन सूदिंग दिखने वाले सिनेमाटिक एक्सपीरियंस, आपका ध्यान खींचे रखने में ज्यादा मददगार साबित होते हैं. लाइट हार्टेड म्यूजिक, बैकग्राउंड स्कोर में ज्यादा ढिशुम-ढिशुम ना करते हुए सिंपल रखा गया है. जो कि बेहद मजेदार है. ट्रेलर सीरीज के मजेदार होने की पूरी गारंटी देता दिखाई दे रहा है.

इस अनयूजुअल लव स्टोरी को प्रतिम डी गुप्ता ने डायरेक्ट किया है. सीरीज में शांतनु और तान्या के अलावा रेवती और सिकंदर खेर भी अहम रोल में हैं. फैंस इसके ट्रेलर को देख बेहद एक्साइटेड हो गए हैं. कमेंट कर हर कोई एक्टर्स और स्क्रिप्ट की तारीफ कर रहा है. ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर 20 अप्रेल को रिलीज होगी.

mx player hot web series imdb hindi
mx player hot web series list tamil
mx player hot web series imdb list
mx player hot web series name