Pakistan vs England, World Cup 2023 LIVE Cricket Score

Pakistan vs England, World Cup 2023 LIVE Cricket Score: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में आज (11 नवंबर) को दो मुकाबले खेले जा रहे हैं. दिन के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान का सामना इंग्लैंड से है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में है. इस मैच में पाकिस्तान टॉस हारकर पहले गेंदबाजी कर रही है. इस मुकाबले से जुड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए…

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत काफी शानदार रही. जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान ने मिलकर पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े. इफ्तिखार अहमद ने डेविड मलान को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. मलान ने पांच चौके की मदद से 39 गेंदों पर 31 रन बनाए.

इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल की रेस से पूरी तरह बाहर हो चुकी है. हालांकि चैम्पियंस ट्रॉफी में पहुंचने के लिहाज से उसके लिए मुकाबला जीतना जरूरी है. दूसरी ओर पाकिस्तान भी सेमीफाइनल की दौर से लगभग बाहर हो चुका है. यदि पाकिस्तान को सेमीफाइनल में एंट्री करनी है तो उसे इंग्लैंड के खिलाफ चमत्कार करना होगा. सबसे पहले उसे इंग्लैंड को 50 रनों से कम पर आउट करना होगा और फिर बहुत ही कम गेंदों में टारगेट चेज करना होगा.

पाकिस्तान कर पाएगा ये चमत्कार!

  • इंग्लैंड का स्कोर 100- तो 2.5 ओवर में लक्ष्य हासिल करना होगा
  • इंग्लैंड का स्कोर 200- तो 4.3 ओवर में लक्ष्य हासिल करना होगा
  • इंग्लैंड का स्कोर 300- तो 6.1 ओवर में लक्ष्य हासिल करना होगा

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस हारने पर अपना दर्द बयां किया. बाबर ने कहा, ‘हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, लेकिन टॉस हमारे हाथ में नहीं है. हमारे पास अच्छे गेंदबाज हैं और हम उन्हें सस्ते में आउट करना चाहेंगे. हमने एक बदलाव किया है, हसन अली नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह शादाब खान आए हैं. हम फखर की बल्लेबाजी का इंतजार कर रहे हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे.’

पाकिस्तान की प्लेइंग-11: फखर जमां, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ.

इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, गस एटकिंसन।