Patliputra University UG Admission First merit list 2023: पटना के पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए 94 हजार आवेदन आ चुके हैं। लगभग 84 हजार अभ्यर्थी भुगतान कर चुके हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि सात जून है। नौ जून को पहली मेधा सूची जारी की जाएगी।
Patliputra University UG Admission First merit list 2023
राजभवन की ओर से जारी चार वर्षीय च्वाइस बेस्ट क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए 22 मई से ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। कुलपति प्रो. आरके सिंह के निर्देशन में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया किए जा रहे हैं।
छात्र कल्याण, अध्यक्ष प्रो. एके नाग ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-27 में लगभग एक लाख 20 हजार सीटों पर नामांकन होगा। इसमें पटना व नालंदा जिले के 69 कालेजों में पारंपरिक विषयों में लगभग एक लाख 20 हजार सीटें हैं। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://admission.ppuponline.in/ पर जा कर आवेदन कर सकते हैं।
मेधा सूची के अनुसार ऑनलाइन कटआफ जारी किए जाएंगे। तीन या चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में नामांकन का विकल्प चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में छात्रों के पास दो विकल्प होंगे। इसमें वह चाहे तो तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में भी भाग ले सकते हैं।
दरअसल, चार वर्षीय स्नातक कोर्स आठ सेमेस्टर में 160 केडिट में पूरा होगा, लेकिन छात्र चाहें तो तीन वर्षों में छह सेमेस्टर का कोर्स पूरा कर के भी स्नातक की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। चौथे वर्ष का डिग्री कोर्स में नामांकन सिर्फ़ उन्हीं छात्रों के लिए होगा, जो उच्च शिक्षा और शोध के क्षेत्र में आगे जाना चाहते होंगे। ऐसे में उन्हें सभी छह सेमेस्टरों को मिला कर उन्हें उच्च सीजीपीए हासिल करना होगा।
All Important date in Patliputra University UG Admission
ऑनलाइन आवेदन आरंभ | 22मई |
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि | 7 जून |
प्रथम मेधा सूची का प्रकाशन | 9 जून |
प्रथम मेधा सूची से नामांकन की अंतिम तिथि | 17 जून |
कॉलेज की ओर से वैलिडेशन की तिथि | 18 जून |
द्वितीय मेधा सूची का प्रकाशन | 19 जून |
द्वितीय मेधा सूची से नामांकन की अंतिम तिथि | 25 जून |
कॉलेज की ओर से नामांकन वैलीडेशन | 26 जून |
तृतीय मेधा सूची का प्रकाशन | 27 जून |
तृतीय मेधा सूची से नामांकन की अंतिम तिथि | 2 जुलाई |
कॉलेज की ओर से नामांकन का वैलीडेशन | 3 जुलाई |
कॉलेजों में नए सत्र के छात्रों का आनलाइन रजिस्ट्रेशन | 4 जुलाई |
Pingback: Bihar Electricity Cycle Yojna 2023 : बिहार इलेक्ट्रिक साइकिल योजना 2023 का आवेदन इस तरह करें; Useful Link » Google India
Pingback: Top-10 NIT College For Computer Science: ये हैं कम्प्यूटर साइंस के टॉप-10 NIT कॉलेज, आप भी ले सकते हैं एडमिशन, जानें फीस सहित अन्