Patliputra University UG Admission First merit list 2023

Patliputra University UG Admission First merit list 2023: पटना के पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए 94 हजार आवेदन आ चुके हैं। लगभग 84 हजार अभ्यर्थी भुगतान कर चुके हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि सात जून है। नौ जून को पहली मेधा सूची जारी की जाएगी। 

Patliputra University UG Admission First merit list 2023

राजभवन की ओर से जारी चार वर्षीय च्वाइस बेस्ट क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए 22 मई से ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। कुलपति प्रो. आरके सिंह के निर्देशन में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया किए जा रहे हैं।

छात्र कल्याण, अध्यक्ष प्रो. एके नाग ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-27 में लगभग एक लाख 20 हजार सीटों पर नामांकन होगा। इसमें पटना व नालंदा जिले के 69 कालेजों में पारंपरिक विषयों में लगभग एक लाख 20 हजार सीटें हैं। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://admission.ppuponline.in/ पर जा कर आवेदन कर सकते हैं।

READ MORE-  Bihar Police SI Bharti 2023: Vacancy, Notification, Eligibility, Exam Date, Syllabus, Salary, and More details here

मेधा सूची के अनुसार ऑनलाइन कटआफ जारी किए जाएंगे। तीन या चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में नामांकन का विकल्प चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में छात्रों के पास दो विकल्प होंगे। इसमें वह चाहे तो तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में भी भाग ले सकते हैं।

दरअसल, चार वर्षीय स्नातक कोर्स आठ सेमेस्टर में 160 केडिट में पूरा होगा, लेकिन छात्र चाहें तो तीन वर्षों में छह सेमेस्टर का कोर्स पूरा कर के भी स्नातक की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। चौथे वर्ष का डिग्री कोर्स में नामांकन सिर्फ़ उन्हीं छात्रों के लिए होगा, जो उच्च शिक्षा और शोध के क्षेत्र में आगे जाना चाहते होंगे। ऐसे में उन्हें सभी छह सेमेस्टरों को मिला कर उन्हें उच्च सीजीपीए हासिल करना होगा।

WhatsApp

All Important date in Patliputra University UG Admission

ऑनलाइन आवेदन आरंभ22मई
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि7 जून
प्रथम मेधा सूची का प्रकाशन9 जून
प्रथम मेधा सूची से नामांकन की अंतिम तिथि17 जून
कॉलेज की ओर से वैलिडेशन की तिथि18 जून
द्वितीय मेधा सूची का प्रकाशन19 जून
द्वितीय मेधा सूची से नामांकन की अंतिम तिथि25 जून
कॉलेज की ओर से नामांकन वैलीडेशन26 जून
तृतीय मेधा सूची का प्रकाशन27 जून
तृतीय मेधा सूची से नामांकन की अंतिम तिथि2 जुलाई
कॉलेज की ओर से नामांकन का वैलीडेशन3 जुलाई
कॉलेजों में नए सत्र के छात्रों का आनलाइन रजिस्ट्रेशन4 जुलाई
READ MORE-  MX Player की "महारानी" आश्रम से भी ज्यादा बोल्ड, अकेले में है तो अभी देखिए live ट्रेलर