Bihar: शादी-विवाह में आपके घर पहुंचेगी पुलिस, पहले देना होगा निमंत्रण, जानिए क्या है नई पहल

गोपालगंज. गोवर्द्धन पूजा के बाद शादी-विवाह का सीजन यानी शुभ लग्न-मुहूर्त शुरू हो रहे हैं. पुलिस-पब्लिक फ्रेंडली को और बेहतर बनाने की दिशा में गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस पहल की शुरुआत की है. ग्रामीण इलाके में होनेवाली शादियों में खास नजर रहेगी. इसके तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम, बरातियों के ठहरने और बरात का रूट पुलिस तय करेगी.

एसपी ने बताया कि लड़की की बारात आएगी तो वहां पुलिस की गश्ती दल मौजूद रहेगी. आयोजकों को थाने पर पहले निमंत्रण देना होगा. उन्होंने कहा कि समाज में इसके परिणाम भी बेहतर आएंगे.

शादी में खलल डालनेवालों पर कार्रवाई- एसपी का मानना है कि शादी-विवाह में अक्सर लोग खलल डालने की कोशिश करते हैं. इस वजह से शादी-विवाह या बारात में मारपीट की घटनाएं हो जाती है. कई जगह पर शादियां मारपीट की वजह से टूट जाती है. कुछ लोग शराब पीकर उत्पाद मचाते हैं तो कुछ लोग हर्ष फायरिंग करते हैं. इन सब पर रोक लगेगी और लोग निडर होकर शादी-विवाह का आनंद उठा सकेंगे.

शादी-विवाह में सीसीटीवी जरूर लगाएं

शादी-विवाह में अगर संभव हो तो सीसीटीवी भी जरूर लगाएं. जिस तरह से वीडियोग्राफी भाड़े से मंगायी जाती है उसी तरह से सीसीटीवी भी भाड़े पर मंगाकर शादी तक लगवा सकते हैं. वहीं, होटल, कम्युनिटी हॉल या जहां भी सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं, उनकी लिस्ट हर थानेदार बनाएंगे. इसके बाद वहां विजिट करेंगे. वहां सीसीटीवी की जांच की जाएगी.

हर्ष फायरिंग में हथियारों के लाइसेंस रद्द होंगे

एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि अगर किसी तरह से हर्ष फायरिंग हो भी गयी तो उसकी सूचना हर हाल में उन्हें थाना की पुलिस को देनी होगी. हर्ष फायरिंग में उपयोग होने वाले वैध हथियारों के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से रद्द होंगे. उन्हहोंने कहा कि हर्ष फायरिंग करना भी अपराध की श्रेणी में आता है.