Pakistan cricket team

वर्ल्‍ड कप में बाबर आजम (Babar azam) की टीम के खराब प्रदर्शन के बाद से ही पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड में उठापटक जारी है. वर्ल्‍ड कप के दौरान ही इंजमाम उल हक ने पाकिस्‍तान के चीफ सेलेक्‍टर पद से इस्‍तीफा दे दिया था, जिसके बाद अब शुक्रवार को पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के नए सेलेक्‍टर का ऐलान कर दिया है. पूर्व पाकिस्‍तानी तेज गेंदबाज वहाब रियाज (Wahab Riaz) ने इंजमाम उल हक की जगह ले ली है. वहाब पाकिस्‍तान के नए चीफ सेलेक्‍टर बन गए हैं.

चीफ सेलेक्‍टर बनने के बाद बोर्ड ने वहाब का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वहाब ने बोर्ड और चेयरमैन जका अशरफ को इस जिम्‍मेदारी को देने के लिए शुक्रिया कहा. वहाब ने कहा-

हम काफी यंग लोग है. मैंने अभी रिटायरमेंट लिया है. हमारी कोशिश रहेगी कि जो मॉर्डन क्रिकेट है और आजकल की जो डिमांड है, हम कोशिश करेंगे कि एक साथ पाकिस्‍तान क्रिकेट को उस तरीके से आगे लेकर जाए, जहां लोग देखना चाहते हैं. बहुत अच्‍छी टीम है.

चीफ सेलेक्‍टर बनने के बाद वहाब का पहला बयान

वहाब रियाज ने आगे कहा कि डोमेस्टिक क्रिकेट और स्‍ट्रक्‍चर को इज्‍जत देनी होगी. डोमेस्टिक क्रिकेट में खासकर रेड बॉल क्रिकेट में जो अच्‍छा प्रदर्शन कर रहा है, उन्‍हें साथ में लेकर चलना होगा. पूर्व पाकिस्‍तानी तेज गेंदबाज ने कहा कि जो भी डोमेस्टिक में अच्‍छा प्रदर्शन करें, उसे ये क्‍लीयर किया जाए कि उसे कहां पर देखा जा रहा है और टीम में उसका इस्‍तेमाल कैसे किया जा सकता है.

बाबर ने छोड़ दी थी कप्‍तानी

वहाब ने कहा कि विश्‍वास का लेवल तैयार करना होगा. बाबर आजम ने भारत से लौटने के बाद तीनों फॉर्मेट में पाकिस्‍तान टीम की कप्‍तानी छोड़ दी थी. उनके कप्‍तानी छोड़ने के बाद शाहीन शाह अफरीदी को टी20 टीम और शान मसूद को टेस्‍ट टीम का कप्‍तान चुना गया.

     यह भी पढ़ें……….   

IND vs AUS Final: दो लाख का होटल का कमरा, 25 हजार रुपये फ्लाइट टिकट, अहमदाबाद में कीमतें आसमान पर


फाइनल मैच से पहले रोहित शर्मा की बढ़ी मुसीबत, मैच से बाहर हुआ ये दिग्गज भारतीय खिलाड़ी


World Cup फाइनल के लिए ये ‘अनलकी’ अंपायर भी बना भारत का बड़ा खतरा! पिछली 6 बार इनके मैदान में होने से हारी टीम इंडिया